सागर.. विचार संस्था…11.8.20 विचार कोरोना हेल्प डेस्क

विचार संस्था बीएमसी में रहकर कोरोना मरीजों के हाल जानने के लिए दूरभाष व वीडियो कॉलिंग से सम्पर्क स्थापित कर उनके परिजनों की समस्याओं को सुनेगी।सागर कमिश्नर श्री जे के जैन द्वारा कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते पॉजिटिव मरीज और उनके परिजनों को हो रही समस्याओं के बीच उनके निदान और संवाद को स्थापित करने के उद्देश्य से विचार संस्था से सहयोग लेना चाहा जिसको लेकर संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री कपिल मलैया जी, सागर डीन डॉ जीएस पटेल, निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार, विचार संस्था के मीडिया प्रभारी श्री अखिलेश समैया जी व मुख्य संघठक श्री नितिन पटैरिया जी के साथ कमिश्नर सागर द्वारा एक मीटिंग रखी गई. विचार संस्था के सभी सहयोगियों व सदस्यों की सहमति से यह जिम्मेदारी स्वीकार की गई जिसमें संस्था ने कोविड मरीजों की सहायतार्थ बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में ‘सहायता केंद्र’ (HELP DESK) खोला है जिसमें बीएमसी के मुख्य द्वार में चुनी गई टीम में से दो-दो सदस्यों को चार-चार घण्टे की ड्यूटी पर तैनात किया जाता रहेगा जो एडमिट पॉजिटिव मरीजों से दूरभाष और वीडियो कॉलिंग कर समस्या जानेंगे. ऐसें मरीजों के परिजनों की सभी समस्याओं को नोट किया जाएगा जिसमें प्रमाणिक जानकारियों के निदान हेतु बीएमसी अधिष्ठाता, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टॉप को बताकर ऐसें सभी डाटा को एकत्र कर सागर कमिश्नर तक पहुंचाने का कार्य विचार संस्था द्वारा किया जाता रहेगा। विचार संस्था 17 बर्षो से बुंदेलखंड के समूचे विकास को पूरा करने के लिए दर्जनों बड़ी-बड़ी योजनाओं को जमीन पर उतारकर नागरिकों के हितों का ख्याल रखती आई है. इसके साथ ही इस कोरोना संकटकाल में सभी सहयोगी संस्थाओं व दानदाताओं के सहयोग से हजारों मददगारों तक मदद पहुंचाती आ रही है जो सतत ऐसें ही जारी रखने के लिए सदा प्रणरत रहती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *