शराब मुक्त अभियान

सागर नगर में 16 अप्रैल को रात्रि 8ः00 बजे से लेकर 8ः15 बजे तक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों व नागरिको ने घरों की लाइट बंद कर शराब मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान का भरपूर समर्थन किया।
उक्त अभियान को सफल बनाने शहर की विचार संस्था के साथ धर्म रक्षा संगठन, एकता समिति, वैश्य महासम्मेलन, जैन मिलन के सदस्यों ने चार बजे से टोलिया बनाकर शहर का भम्रण कर व्यापारियों व नागरिको से रात 8ः00 बजे से 8ः15 बजे तक 15 मिनिट लाइट बंद रखने की अपील की जिसका सभी ने लाइट बंद कर शराब मुक्त प्रदेश बनाने का भरपूर समर्थन किया।
इस अवसर पर विचार संस्था अध्यक्ष कपिल मलैया, उपाध्यक्ष मुहम्मद शफीक खान, सदस्य आकांक्षा मलैया, दीपक ठाकुर, कल्पना राय, सोनिया राय, श्रीमति प्रमिला मौर्य, अभिलाषा, सूरज सोनी, नितिन पटैरिया, आशीष पाठक, ईश्वर सैनी, रमन चैबे, सोनू अहिरवार, राहुल साहू, राम मिश्रा, दीपेश जैन, नीकेश गुप्ता, कमलेन्द्र जैन, मनीष मलैया, व्ही.एस.बरूआ, विनय मलैया, ऋषभ जैन मड़ावरा, श्याम सोनी, संजय शक्कर, मदन ठाकुर, आदि के नेतृत्व में शहर भ्रमण कर लाईट बंद करने की अपील की।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *