राहत स्वास्थ्य शिविर 2017 ग्राम मगरधा

बंडा। मगरधा गांव में आयोजित तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में 2050 मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में शुगर मलेरिया, टाइफाइड, एड्स, हाई ब्लड पे्रशर, तथा टी.वी आदि की निःशुल्क जांच की गई एवं हड्डी रोग, दंत रोग, ह्दय रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, नाक कान गला रोग, शल्य चिकित्सा, इत्यादि का इलाज कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। 100 गंभीर बीमारी वाले मरीजों को बाहर जांच कराने एवं निःशुल्क दवाओं के लिए पर्ची दी गई। शिविर में रोटरी क्लब की ओर से रो. डाॅ. सतनाम सिंह, रो. डाॅ. देवेश गर्ग, रो. डाॅ नरेन्द्र पटैल, रो. डाॅ. संजय शर्मा, रो. डाॅ. राकेश शर्मा जी का विशेष योगदान रहा।
शिविर में ओजस्विनी नर्सिग काॅलेज के छात्र छात्राओं, मगरधा ग्राम के संरपच, सचिव, बी.एम. सी काॅलेज के डाॅक्टर को विशेष योगदान पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. कपिल मलैया ने कहा कि शिविर लगाने का उद्देश्य था कि क्षेत्र के गरीब लोग गंभीर बीमारी होने के कारण इलाज नहीं करा पाते। इसी उद्देश्य को लेकर रोटरी क्लब द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा प्रदेश में 20 स्थानों पर शिविर लगाये गये है। समापन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक हरवंश सिंह राठौर ने कार्यक्रम की सराहनीय की एवं भविष्य में ग्राम साजी में भी शिविर लगाने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर रो. शिविर में सागर जिला चिकित्सालय एव ंबी.एम.सी. बण्डा स्वास्थ्य विभाग, ओजस्विनी काॅलेज, आई.एम.ए, एन.सी.सी केडेट्स, मगर्धा ग्राम सचिव सरपंच एवं आयुष विभाग, पुलिस प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा।

शिविर में रोटरी क्लब अध्यक्ष कपिल मलैया, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. नरेश जैन रो. सचिव वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा, रो. व्ही.एस.बरूआ, वरिष्ट रो. जी.एल.अग्रवाल, रो. सतनाम सिंह, रो. संजय शर्मा, रो. नरेन्द्र पटैल, एनी. रशिम ऋतु जैन, रोटरी क्लब के पूर्व सचिव रो.एस.आर.सिंह, रो. डाॅ. एन.पी.शर्मा, डाॅ. अंशुल गुूप्ता, मेडिकल एशोसियेशन के अध्यक्ष डाॅ. भूरिया, रो. क्लब इंदौर के गवर्नर एवं उज्जैन से आयी श्रीमति लांगर ने शिविर की प्रशंसा की, कर्नल राम सिंह, रोट्रेक्ट क्लब इंदौर के रोट्रेक्ट सौरभ दुबे, रोट्रेक्ट अक्षय सिंह राठौर, रोट्रेक्ट प्रज्जवल गुप्ता तथा विचार संस्था सदस्य दीपक ठाकुर, विक्रम सिंह ठाकुर, ईश्वर सैनी, सोनू अहिरवार, संतोष सोनी, इन्द्रभूषण आदि उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *