शराब मुक्त प्रदेश के लिए जैन हाई व पर्ल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने निकाली रैली एवं कैडिल मार्च

दिनांक 15.04.2017। सागर नगर में 16 अप्रैल को रात्रि 8ः00 बजे से लेकर 8ः15 बजे तक केवल 15 मिनिट अपने घरों व प्रतिष्ठानों की लाइट बंद कर प्रदेश को शराब मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में आप सब सहभागी बने। इसके लिये गोपालगंज स्थित जैन हाई स्कूल के बच्चों ने सुबह 8ः00 बजे स्कूल से रैली के रूप में बस स्टैण्ड तक आकर लोगों को ली-फ्लैट वितरित कर जागरूक किया व रैली के रूप में ही वापिस स्कूल परिसर पहुंचे तथा केशवगंज स्थित पर्ल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्कूल परिसर के आसपास के क्षेत्र में रैली के रूप में जाकर 16 अपे्रैल को रात्रि 8ः00 से 8ः15 बजे तक केवल 15 मिनिट अपने घरों व प्रतिष्ठानों की लाइट बंद रखने के लिए ली-फ्लैट वितरित कर लोगों को जागरूक किया।
बल्लभ नगर वार्ड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर व कान्वेन्ट स्कूल द्वारा कल 16 अप्रैल 2017 को सुबह 11ः00 बजे से रैली निकालकर लोगों को जागरूक करेंगे।
विचार संस्था, धर्म रक्षा संगठन, एकता समिति, वैश्य महासम्मेलन, जैन मिलन आदि संस्थाओं ने आज दिनांक 15 अप्रैल 2017 को रात्रि 8ः00 बजे राधा तिराहा से लेकर कटरा मस्जिद तक कैडिल मार्च निकाली गयी। संस्था के सदस्यों ने शराब भगाए देश बचाए, प्रदेश शराब मुक्त बनाए के नारे लगाये तथा बारी बारी से संस्थाओं के सदस्यों ने लोगों से अपील की, कि वे 16 अप्रैल 2017 को रात्रि 8ः00 बजे से 8ः15 बजे तक केवल 15 मिनिट लाइट बंद कर शराब मुक्त प्रदेश के अभियान में सहभागी बनें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *