मानव सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री. पी.सी जैन एवं श्री दिलीप दुग्गड़ जी का विचार संस्थाा ने सम्मान किया।
सम्मान स्वरूप परम पूज्य आचार्य श्रीमद् विजय कीर्तियश सुरीश्वर महाराज साब जी का चित्र भंेट किया। इस अवसर पर उपस्थित विचार संस्था से मो. शफीक खान, कल्पना राय, दीपक ठाकुर, ईश्वर सैनी उपस्थित रहें।
विचार संस्था ऐसे कार्यों के प्रति सदा जरूरत मंदो की मदद हेतु तत्पर रहती है व समाज में जो भी ऐसे अनुकरणीय कार्य करते है उन्हे सम्मानित भी करती है।