निर्धन छात्र छात्राओं को स्कालरशिप के माध्यम से मदद प्रदान की जाती है तथा विचार संस्था के द्वारा निःशुल्क पुस्तकालय स्थापित किया है जहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें उपलब्ध है। सागर की पिछड़ी बस्तियों के चार स्कूलों सुभाषनगर, विट्टलनगर, मकरोनिया, काकागंज हाई स्कूल को गोद लिया एवं उनके अधोसंरचना, शिक्षा का स्तर बढ़ाने एवं छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के का कार्य किया जाएगा।