हर स्तर पर विचार संस्था अपने अभियान के लिए कार्य कर रही है आज अखिल भारतीय महिला परिषद् ने विचार संस्था की सदस्यता प्राप्त कर विचार सागर सेवक के लिए पंजीयन कराया तथा विचार संस्था द्वारा संचालित नेकी के घर के लिए सामग्री एकत्रित कीए इस बैठक में विचार संस्था की ओर से आकांशा मलैया जी सम्मिलित हुई