मधुकरशाह वार्ड में मंगलवार को विचार संस्था द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 50 वर्ष से अधिक आयु वाले करीब 70 लोगों की जांच हुई और उन्हें संबंधित बीमारी की दवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। शिविर का शुभांरभ पं.राधेश्याम, राजेश तिवारी, लखन लाल उपाध्याय और संस्था के अध्यक्ष कपिल मलैया ने किया। वहीं शिविर में डॉं. विनोद जैन ने 70 वृद्धजनों के अलावा 125 लोगों के ब्लड गु्रप की जांच की । इस दौरान संस्था अध्यक्ष कपिल मलैया ने कहा कि सागर सुधार और विकास के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर अभियान शहर के सभी वार्डों में आयोजित होगा।