विचार संस्था से श्रीमती आशा मलैयाए श्रीमती सरोज मलैयाए आकांक्षा मलैयाए दीपक ठाकुर और अन्य सदस्यों ने वृद्ध आश्रम जाकर वहां के लोगों के साथ समय व्यतीत किया। बातचीत में जानने को मिला कि सभी लोग मंदिर जाने के बड़े इच्छुक हैं। तब विचार सदस्यों ने निर्णय लिया कि जल्द ही वृद्ध आश्रम के लोगों को बालाजी मंदिर लेकर जाएंगे।