विचार संस्था द्वारा चलाएं जा रहे मोहल्ला विकास योजना के तहत विचार
कार्यालय में पांच दिवसीय पेपर बैग व पेपर क्विलिंग का प्रशिक्षण दिया गया ।
और इस प्रशिक्षण में बच्चो व महिलाओं द्वारा पेपर के द्वार विभिन्न
प्रकार के समान जैसे पेपर बैग, इयररिंग, और कुछ सजावट का सामान, बनाया गया।
यह प्रशिक्षण विचार संस्था सचिव कुमारी आकांक्षा मलैया जी व कार्यकारी
अध्यक्ष श्रीमति सुनीता अरिहंत , व विचार टीम शिखा चौरसिया, पूजा प्रजापति,
प्रीति लोधी, चांदनी लोधी जी के द्वारा दिया गया ।
10-05-2019 को
बच्चो द्वारा बनाए गए सामान का प्रदर्शन विचार कार्यालय में किया गया और
बड़ी संख्या में बच्चो द्वारा बनाए गए सामान देखने के लिए लोग विचार
कार्यालय आए और सामान खरीदा भी