विचार संस्था द्वारा संचालित मोहल्ला विकास योजना के तहत दस दिवसीय हस्तकला, डांस, डोलक, हरमोलियाम का प्रशिक्षण विचार कार्यालय में आरंभ हो गया। जिसमे बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे है ।यह प्रशिक्षण विचार संस्था सचिव कुमारी आकांक्षा मलैया,कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमति सुनीता जैन जी, कु. अनुष्का मलैया, पूनम मेवाती, दीपा गुप्ता, पतंजलि जैन, यशी जैन व विचार टीम शिखा चौरसिया, पूजा प्रजापति, प्रीति लोधी, चांदनी लोधी जी के द्वारा दिया जा रहा है ।