विचार संस्था की सीड बाल प्रोजेक्ट को कमिश्नर ने जमकर सराहा
कमिश्नर मनोहर लाल दुबे का विदाई समारोह
विचार संस्था की अगुवाई में सागर शहर की विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं ने निवृत्तमान कमिश्नर मनोहर लाल दुबे का विदाई समारोह मैजेस्टिक प्लाजा में आयोजित हुआ। कमिश्नर मनोहर लाल दुबे ने कहा कि यदि यह कार्यक्रम मेरे आगमन पर हुआ होता तो सभी संस्थाओं के साथ मिलकर संभाग के लिए हम और भी उपयोगी कार्यक्रम चला सकते। मेरे कार्यकाल में विधानसभा व लोकसभा चुनाव के कारण संस्थाओं केे साथ मिलकर मैं और भी कार्यक्रम चलाना चाहता था, जो नहीं चला पाया परंतु सागर शहर के लोगों ने मुझे और मेरे विचारों को जो सम्मान दिया है वह मैं जीवन पर्यन्त भूल नहीं पाउंगा। समाजसेवी संस्थाओं को कभी भी किसी भी प्रकार की सुझाव व मार्गदर्शन के लिए मैं जहां भी हूं वहां से यथा संभव सहयोग करूंगा। सीड बाल प्रोजेक्ट को सराहते हुए कहा कि यह बहुत उल्लेखनीय कार्य है। साथ ही उन्होंने विचार संस्था द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला विकास योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार विचार संस्था समाज के उत्थान के लिए हर वर्ग के लोगों को प्रेरित कर रही है यह अद्वितीय पहल है।