विचार संस्था परिवार की बहनों
ने जवानों को बांधी राखी
विचार संस्था के तत्वावधान में आदिनाथ कार्स परिवार की बहनों द्वारा एमआरसी में भारतीय सेना के जवानों को राखी बांधकर रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया गया। जिसमें संस्था की बहनों ने सेना के जवानों का vधन्यवाद किया। इस अवसर पर विचार संस्था की सचिव आकांक्षा मलैया ने कहा कि सेना हमेशा निस्वार्थ भाव से सीमा पर तैनात होकर हमारी रक्षा करती है और सेना के होने से हम सुरक्षित अपने घरों में खुशी के साथ हर त्योहार मनाते हैं परंतु सेना अपने परिवार के साथ त्योहार नहीं मना पाती। आज हमारा सौभाग्य है कि हमने आपके बीच उपस्थित होकर यह त्योहार मनाया। इस अवसर पर सेना के जवानों ने बहनों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की । बहनों ने कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है और हम खुशकिस्मत हैं कि आज हम अपने वीर जवानों को राखी बांध रही हैं। इस कार्यक्रम के लिए सेना के अधिकारी श्री आशीष जोशी जी का संस्था धन्यवाद करती है। जिन्होंने इस कार्यक्रम की अनुमति प्रदान की। इस अवसर पर कर्नल रामपाल सिंह और जवान उपस्थित थेे।