विचार संस्था व नगर निगम मिलकर स्वच्छ सागर बनाएंगे – आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार


विचार संस्था व नगर निगम मिलकर स्वच्छ सागर बनाएंगे – आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार 
विचार स्वच्छ मोहल्ला प्रतियोगिता व सु्प्रभात केंद्र का हुआ अनावरण – कपिल मलैया
सागर। विचार संस्था द्वारा तिलकगंज स्थित मैजेस्टिक प्लाजा में संस्था द्वारा संचालित मोहल्ला विकास योजना के तहत बनाई गई सभी 125 टीमों का मिलन समारोह आयोजित किया गया। 
जिसमें मोहल्लों से पधारे समन्वयक, सहायक मंडल, सुप्रभात केंद्र के योग ध्यान केंद्र के प्रशिक्षकों ने शिरकत की। जिसमें लगातार पांच दिनों से चल रही योग, ध्यान क्रिया कराई गई तथा योग ध्यान के महत्व को बताया गया। 
विचार संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने बताया कि विचार संस्था की मोहल्ला विकास योजना के 125 मोहल्लों के चिन्हित सभी परिवारों में विचार संस्था द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वच्छता माह का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 1 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच 125 मोहल्ला के सभी परिवार कार्य करेंगे। सर्वश्रेष्ठ मोहल्लों को पुरस्कार दिया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 11 ग्यारह हजार, द्वितीय पुरस्कार 7100, तृतीय पुरस्कार 5100, दस सात्वंना पुरस्कार 3100 रुपए के रहेंगे। पुरस्कार धनराशि का उपयोग सहायक, समन्वयक, पालक एवं मोहल्ला परिवारों द्वारा मोहल्लों के विकास में प्रयोग किया जाएगा। 
इस अवसर पर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार संस्था द्वारा संचालित मोहल्ला विकास योजना से प्रभावित होकर अनेक योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि विचार संस्था व निगम दोनों ही एक साथ मिलकर इस शहर सागर को स्वच्छता की प्रथम श्रेणी में लाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। इसके साथ ही आयुक्त ने कुछ घोषणाएं भी कीं जैसे स्वच्छता में अग्रिम रहने वाले बच्चों को निगम प्रमाण पत्र देगी, संस्था की मोहल्ला विकास योजना में होम कंपोस्ट पिट निगम बनाकर देगी वरन जगह संस्था निर्धारित करेगी, सागर को ग्रीन बेल्ट बनाने की दिशा में संस्था को निगम द्वारा पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे तथा 2 अक्टूबर को होने जा रहे स्वच्छता अभियान माह के तहत मोहल्ला विकास सम्मेलन को सामूहिक रूप से किया जाएगा। स्वच्छता की इस दिशा में कहीं भी कचरा मिले, निगम की कचरा गाड़ी न पहुंचती हो तब संस्था व मोहल्ले की कार्यरत टीमें सीधे मुझसे व मेरे अधिकारी वर्ग असि. इंजी. संजय तिवारी 7583894216, हैदराबाद की कंपनी रैंकी के हेड अहसान सैफी 9111016106, टोल फ्री नंबर 18002700150 से संपर्क किया जा सकता है। स्वागत संस्था के मार्गदर्शक हरगोविंद विश्व, कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत व कोषाध्यक्ष विनय मलैया ने किया। संचालन सचिव आकांक्षा मलैया व श्रेयांश जैन ने किया। आभार विचार संस्था के मुख्य संगठक नितिन पटैरिया ने माना। 
विचार संस्था के प्रतियोगिता के बिंदु 
1. घरों में विचार संस्था द्वारा प्रदत्त टैग लगाए जाएं।
2. घरों में दो डस्टबिन रखे जाएं जिसमें एक में गीला कचरा एवं दूसरे में सूखा कचरा डाला जाए।
3. घरों में सब्जियों के छिलके से एंजाइम बनाया जाए।
4. घरों के अंदर किचिन एवं बर्तन, बैठक, शौचालय की व्यवस्थित सफाई हो।
5. घरों के बाहर की दीवाल एवं आंगन की सफाई हो।
6. परिवार के सदस्य आपस में शुद्ध भाषा का प्रयोग करें।
7. घर के हर सदस्य के दांत साफ हों।
8. घर में पॉलिथिन एवं प्लास्टिक का उपयोग न हो।
9. मोहल्ले का सुप्रभात केंद्र स्वच्छ व व्यवस्थित हो।
10. प्रत्येक मुहल्ले में 10 वृक्ष लगाए जाएं।
11. प्रत्येक मोहल्ले में 10 जगह जैविक खाद बनाई जाए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *