विचार संस्था हथकरघा निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ


विचार संस्था द्वारा माल गोदाम रोड तिलक गंज में विचार हथकरघा का निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन हुआ कार्यक्रम में समस्त अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन उपरांत स्वागत एवं सम्मान किया गया विचार संस्था की सचिव कु. आकांक्षा मलैया ने बताया कि संस्था 125 समन्वयकों के साथ मिलकर 12500 परिवारों पर समाज विकास का कार्य करती है। आज महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर हथकरघा सागर को समर्पित है ।
विचार संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने बताया कि आपका विचार ही सागर के विकास में सहायक होता है विचार संस्था द्वारा लगाए गए हथकरघा जिस पर प्रत्येक बुनकर को 75 दिन का समय देना है, जिसके बाद में रोजगार की गारंटी भी दी जा रही है सेंट्रल बैंक के रीजनल मैनेजर श्री एस के सिन्हा ने कहा की हमारा सेंट्रल बैंक ऐसे प्रशिक्षित बुनकरों के लिए ₹100000 से लेकर ₹1000000 तक की लोन भारत सरकार की योजनाओं के अंतर्गत बिना गारंटी के उपलब्ध कराएगा वर्तमान में बैंक द्वारा राजघाट रोड पर एक प्रशिक्षण केंद्र है जहां पर विभिन्न प्रकार के रोजगारन्मुख कार्यों की ट्रेनिंग दी जाती है समाजसेवी कैलाश दाऊ जी ने बताया विचार संस्था द्वारा संचालित सभी योजनाएं समाज हित में बहुत उपयोगी प्रतीत हो रही हैं इनके पूर्व सम्मानीय श्री बालचंद मलैया भी समाज हित में बहुत कार्य करते थे संस्था के मार्गदर्शक श्रेयांश जैन ने बताया कि आज महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म जयंती के अवसर पर भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री जिनकी 116 जन्म जयंती लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर आचार्य भगवान 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद से हथकरघा संचालित होगा कार्यक्रम की उद्घाटन करता ब्रह्मचारिणी डॉ रेखा जैन जी पूर्व डीएसपी ने बताया कि हथकरघा एक ऐसा मिशन है जो हमें पूर्ण स्वस्थ रखता है इसमें शरीर के संपूर्ण अंग कार्य करते हैं वर्तमान में सागर सेंट्रल जेल में 93 कैदियों को हथकरघा पर कार्य कराए जा रहा है विभिन्न प्रकार की सजा काट रहे कैदी आज हमसे कहते हैं दीदी आपने हमारी जिंदगी बदल दी हथकरघा ही हमारे जीवन का आगामी समय में आधार होगा आगामी समय में निश्चित तौर पर बुंदेलखंड की नगरी महेश्वर एवं चंदेरी की श्रेणी में आ जाएगी उद्घाटन करता डॉक्टर नीलम जैन जी ने बताया कि हथकरघा से बने कपड़े पहनने में मन को बहुत आत्म शांति मिलती है संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर की यह मुहिम महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर साथ में आज सागर में नो प्लास्टिक मुहिम की शुरुआत भी हुई है इसमें विचार संस्था का सहयोग बहुत सराहनीय है कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ आशा रानी जी मलैया ने बताया हथकरघा वस्त्र पर्यावरण को बहुत सुरक्षा प्रदान करते हैं इनमें प्रदूषण की संभावना बहुत कम होती है व वस्त पूर्ण सात्विक होते हैं और सभी को इन वस्तुओं को उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सरोज रानी जी मलैया वरिष्ठ समाज सेविका ने की, अंत में अखिलेश समैया एवं संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत ने सभी का आभार माना मंच संचालन संस्था के मार्गदर्शक श्रेयांश जैन एवं संस्था की सचिव कुमारी आकांक्षा मलैया ने किया इस अवसर पर महेश मलैया जी वरिष्ठ समाजसेवी , नीलम जैन जी, प्रीती मलैया जी, अनुष्का मलैया, जी जैन विजय जी, सुरेश डोंगरे, एकता सर्विसेज चंपक भाई सुधीर जैन, रोटरी क्लब से अध्यक्ष विनीत जी, संजय शक्कर, विनय मलैया, मनोज राय, एडवोकेट आकाश गोदरे आकाश जैन, दीपा राजेश सिंघई,पूजा पड़ेले, रोहन,सुमन,सुनील,अनीता जैन,अनुराग विश्वकर्मा, शरद मोहन दुबे,मधु मोर्य, कौशल सोनी, समीर जैन, साक्षी, सुनील सागर, राकेश, रतनेश, धवल कुशवाहा, नीलू सागर, अजय बिनीता जैन, क्रांति जैन, खुशबू जैन, डॉक्टर शैफाली मलैया, संध्या मलैया,शाकुन्तला जैन, मंजू जी, संध्या राधेलिया, सुषमा जैन,निति जैन, ज्योति सराफ, रजनी जैन, रूपाली, देवेंद्र वर्मा, के 750 संस्था के सभी सहायक मंडल समन्वयक मंडल पालक परिवारों के साथ सभी मोहल्ला परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *