दशहरा चल समारोह स्वागत विचार संस्था द्वारा दिनांक 8 अक्टूबर 2019 समय शाम 8 00 बजे से किया गया इस आयोजन में राधे राधे मंडली के द्वारा नृत्य व गायन का आयोजन भी किया गया, इस अवसर पर संस्था संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया, भारतीय शैली कुस्ती महासंघ से कौशल सोनी, धर्म रक्षा संगठन से सूरज सोनी, निकेश गुप्ता जी विचार कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमति सुनीता जैन, सचिव आकांक्षा मलैया, मार्गदर्शक श्रेयांश जैन, मुख्य संगठक नितिन पटेरिया, विचार सहायक अखिलेश समैया, अनुराग विश्वकर्मा, धवल कुशवाहा, पूजा पडेले, समन्वयक ,नीलू सागर, संजय सवाई एवं विचार सेवक और विचार टीम में राहुल अहिरवार, शिखा चौरसिया, पूजा प्रजापति, अरविंद अहिरवार, बद्री सेन जवाहर दाऊ, आदि झांकी एवं अखाड़ों का स्वागत में भागीदार बने ।
समस्त विचार टीम ने पूर्ण उत्साह से सहभागिता की ।