कैट एवं नगर निगम के तत्वाधान में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने हेतु निकाली जागरूकता रैली

सागर:- आज म्यूनिस्पिल स्कूल तीन बत्ती परिसर में कैट एवं नगर पालिक निगम के संयुक्त तत्वाधान में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध के संबध में दीवाली के त्यौहार पर स्वच्छता अभियान को लेकर विचार संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, विशिष्ट अतिथि निगम आयुक माननीय आर.पी. अहिरवार एवं अध्यक्षता मान. नगर पालिक निगम महापौर श्री अभय दरे जी ने की। कार्यक्रम का संचालन करते हुये कैट के जिलाध्यक्ष ने किया, विचार संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने कहा कि समन्वय और सामंजस्य से नगर निगम एवं व्यापारियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में सराहनीय पहल की जा सकती है ताकि इसक उपयोग शीघ्रता से बंद हो एवं कहा कि व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुये उनके साथ प्रत्येक दो से तीन माह में एक बैठक आवश्यक रूप से की जानी चाहिए ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने में हमें अपने मन में सार्थक विचार और भाव लाना होगा ताकि मान. प्रधानमंत्री जी की इस पहल पर जल्द ही सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाई जा सके। नगर निगम आयुक्त ने कहा कि कैट के साथ इस तरह संयुक्त प्रयास एक सराहनीय पहल है इस तरह के आयोजन हम करते रहेंगे। उन्होंने व्यापारियों से आहवान किया कि दीपावली पर अपने घर एवं दुकान का कचरा दरवाजे पर रखें हम नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा रात 10 बजे से 1 बजे के मध्य उठवायेंगे ताकि सुबह होते ही शहर स्वच्छ और सुंदर दिखे इसमें आपकी सहभागिता जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मान. महापौर जी ने अपने उदबोधन में कहा कि आज व्यापारी संघों के प्रतिनिधि हमारे बीच में पर्यावरण की सुरक्षा के लिये सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध की बात कर रहे हैं और उसको अमल में लाने के लिये कृत संकल्पित हैं इसकी में सराहना करता हूं कार्यक्रम को कैट के संरक्षक जेठाभाई पटैल, संरक्षक ज्ञानचंद जी जैन, दिगम्बर जैन सोशल के ग्रुप अध्यक्ष सुनील जैन और कैट जिला प्रभारी श्री निकेश गुप्ता ने भी संबोधित किया। आभार अखिलेश समैया ने माना ।संबोधन उपरांत सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने हेतु नगर निगम महापौर, आयुक्त एवं व्यापारियों द्वारा एक रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें कैट जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन मालथौन के सौजन्य से सभी अतिथियों ने कपड़े के थैले वितरित किये। रैली में कैट टीम से सुरेश होलानी, संजय अग्रवाल, सुरेन्द्र पटना, संजीव दिवाकर, वीरेन्द्र मालथौन, अखिलेश समैया, अनिमेष शाह, संतोष स्टील, सुकमाल नैनधरा, चंदू शुक्ला, पराग जैन, सुरेन्द्र तारणतरण, नानक खूबचंदानी, समीर जैन, एवं व्यापारी भाईयों ने हिस्सेदारी की एवं छोटे-छोटे व्यापारी एवं खरीददारी कर रहे ग्राहकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की समझाईश दी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *