विश्व के इतिहास में सागर मै 19 जनवरी को होन जा रहे “विचार तिरंगा मानव श्रृंखला” को आज 6 मोहल्ला टीमों हरिसिंह गौर वार्ड तहसील समन्वयक गीता मिश्रा , तिली वार्ड समन्वयक श्री यशवंत चौधरी, रजाखेड़ी रेलवे गेट नंबर 29 समन्वयक श्रीमती अभिलाषा पांडे जी, यादव कॉलोनी मधुकर शाह वार्ड समन्वयक श्रीमति राधा शर्मा, गोपालगंज समन्वयक श्रीमती विनीता जैन जी, संजय नगर शिवाजी वार्ड में डेमो वीडियो क्लीपिंग की गई जिसमें विचार सहायक अनुराग विश्वकर्मा सभी समन्वयक व उनके सभी पालक और वार्ड वासियों द्वारा मोहल्ले में आयोजित की गई।
आयोजक :- मेरी शान तिरंगा और विचार संस्था सागर