विचार संस्था की 17 वीं वर्षगांठ पर, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व सागर के सपूत डॉ. सर हरिसिंह गौर के 150 वीं जन्मजयंती पर आप सभी सागर वासियों के साथ सागर शहर को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त कर “ग्रीन सागर-क्लीन सागर” को सार्थक करना हैं साथ ही सागर को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रभक्त नगर के रूप में अनूठी पहचान दिलाने का संकल्प लेते हए विचार संस्था सागर में 17 किलोमीटर लम्बी विचार तिरंगा मानव श्रंखला 19 जनवरी 2020 बनाने जा रही है।जिसकी डेमो विडियो क्लिपिंग आज जैन हाई स्कूल बस स्टैंड सागर में की गई जिसमे विचार सहायक अनुराग विश्वकर्मा जी और स्कूल प्राचार्य श्री आनद कुमार जैन, साथ ही शिक्षक ए के सराफ, आर के यादव, सी पी विश्वकर्मा, श्रीमति इंद्रा शुक्ल, रत्नेश जैन, पवन जैन , एच के जैन, अनूप दुबे, जी पी अनुरागी, ज्ञानेश्वर दुबे, श्रीमति जे पांडे, श्रीमति अंजल दुबे जी, श्रीमति पूजा जैन, कुमारी निशा पटेल, कु कामनी काश्यप जी, श्रीमति नीलम पटेल, एस एल सेन आदि लोगो के द्वारा यह वीडियो क्लिपिंग की गई ।