???????? 17 किलोमीटर की विचार तिरंगा मानव श्रृंखला ????????
विचार संस्था सागर के तत्वाधान में सागर नगर की सभी शासकीय, अर्धशासकीय संस्थाओं के साथ, समाज सेवा में संलग्न 75 स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से, शहर विकास हेतु कार्य किया जा रहा है।
विचार संस्था के स्थापना के 17 वें वर्ष के अवसर पर 17 किलोमीटर की “विचार तिरंगा मानव श्रृंखला” बनाई जाएगी। तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य सागर को विकसित करना एवं स्वच्छ करना है।
इस आयोजन में 17 किलोमीटर लंबा तिरंगा 31000 स्वयंसेवकों द्वारा पकड़ा जावेगा। इस आयोजन से हम भारत की सबसे लंबी तिरंगा मानव श्रृंखला बनाएंगे, जो कि सागर शहर की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर सागर शहर को एक राष्ट्रभक्त नगर के रूप में अनूठी पहचान देगा, साथ ही नगर वासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार होगा ।
इसी उद्देश्य के साथ तीन स्थानों पर “विचार तिरंगा मानव श्रृंखला” की डेमो विडियो क्लिपिंग आज दसवी बटालिय मकरोनिया, चौगना वस्ती धर्मश्री आंबेडकर वार्ड और एम्मानुएल हाई स्कूल कचहरी में की गई ।
जिसमे विचार सहायक अनुराग विश्वकर्मा, समन्वयक श्रीमति गीता सेन, सन्नू रैकवार व पालक सभी पालक, श्रीमति सुनीता अहिरवार जी, श्रीमति अनीता शर्मा जी (पंडित), शिवानी कुर्मी जी, श्रीमति सुनीता साहू जी, आदि लोग एवं एम्मानुएल हाई स्कूल से वंदना जुड़ा जी शिक्षक, हर्ष रजक, प्रिंस रैकवार, डोली विश्वकर्मा, आशुतोष चौधरी, रूपेश अहिरवार, रोहित सेन, तनिष साहू, प्रियंका , विकास, कीर्ति, अभिषेक, पारुल, महेश, अदीप खान, आदि लोगो के साथ मिलकर विडियो क्लिपिंग की गई ।