17 किलोमीटर की विचार तिरंगा मानव श्रृंखला

विचार संस्था सागर के तत्वाधान में सागर नगर की सभी शासकीय, अर्धशासकीय संस्थाओं के साथ, समाज सेवा में संलग्न 75 स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से, शहर विकास हेतु कार्य किया जा रहा है।
विचार संस्था के स्थापना के 17 वें वर्ष के अवसर पर 17 किलोमीटर की “विचार तिरंगा मानव श्रृंखला” बनाई जाएगी। तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य सागर को विकसित करना एवं स्वच्छ करना है।
इस आयोजन में 17 किलोमीटर लंबा तिरंगा 31000 स्वयंसेवकों द्वारा पकड़ा जावेगा। इस आयोजन से हम भारत की सबसे लंबी तिरंगा मानव श्रृंखला बनाएंगे, जो कि सागर शहर की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर सागर शहर को एक राष्ट्रभक्त नगर के रूप में अनूठी पहचान देगा, साथ ही नगर वासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार होगा ।
इसी उद्देश्य के साथ “विचार तिरंगा मानव श्रृंखला” इसकी प्रदर्शन विडियो आज राजीव आवास योजना बाघराज, 9 नम्बर कैंट सागर, में की गई ।
जिसमे विचार सहायक अनुराग विश्वकर्मा, समन्वयक श्री नितिन जैन जी व पालक वर्षा जैन, ममता शर्मा, ज्योति अहिरवार, अरविन्द नामदेव जी, सुमन गोस्वामी जी, पूजा जैन, प्रीति केशरवानी, द्रोपती ठाकुर, पुष्प लता सोनी जी, और कैंट से राम कुमार, देवेन्द्र सोधे , किरण कुमार, कन्छेदी लाल, पप्पू गोसाई, सोयम, नन्हे भाई, अभिनाश चोहान, अनुराग पहिलवान, आदि लोगो के साथ मिलकर विडियो क्लिपिंग की गई ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *