सागर..विचार संस्था..23.5.20…विचार संस्था की पहल व सहयोग से आज फिर गढ़पहरा फोर लाइन चौराहे के पास विचार सेवको के द्वारा अपने गंतव्य पर निकल रहे श्रमिकों / राहगीरों /पथिकों हेतु भोजन -पुलाव- जल और बच्चो के लिए सत्तू – बिस्किट – कुरकुरे का वितरण किया गया।
जिसमें विचार समन्वयक देवेन्द्र वर्मा के साथ सुनील जादूगर, वीरेन्द्र लारिया, भगीरथ अहिरवार सहित विचार गड़पहरा टीम शामिल रही ।