सागर…विचार संस्था…24.6.20 “घर की बगिया”
मोहल्ला विकास योजना के अंतर्गत बनाई गई टीमों में से आज ग्राम पोस्ट सिहोरा, राहतगढ़ बस स्टैंड के पास सिहोरा, धर्म की टाल शुक्ला गली के 300 मोहल्ला परिवारों में प्रोजेक्ट घर की बगिया के तहत टमाटर, लौकी, तुरई, भिंडी, करेला आदि बीजों का वितरण किया गया।
साथ ही सब्जियों को गमले में उगाने के लिए कम समय में अधिक उपज पाने के लिए गमले में एक तिहाई रेत एक तिहाई मिटटी और एक तिहाई खाद डालकर बीज लगाने की विधि बताई गई।
अभी तक संस्था 31 मोहल्ला टीमों में 2938 परिवारों को बीजों का वितरण कर चुकी है ।