सागर…विचार संस्था…7.7.20 आपकी संस्था विचार ने आज तुलसीनगर वार्ड के 7 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की और साथ ही 135 लीटर सैनिटाइजर जल भी वितरित किया जिसमें 25 लीटर सैनिटाइजर जल, मंदिर सैनिटाइजिंग के लिए श्री 1008 दिगंबर जैन गोदरे मंदिर पहुंचाया गया ।
अभी तक संस्था 1911 राशन किट, 9224 लीटर सैनिटाइजर जल और 3130 मास्क साथ ही कोरोना से बचाव की होम्योपैथिक दवा की 629 शीशी बांट चुकी है।