सागर…विचार संस्था 17.7.20..बीज से पेड़ योजना’ का सागर कलेक्टर ने शुभारंभ किया…….विचार संस्था द्वारा ‘बीज से पेड़ लगाने’ की योजना का शुभारंभ सागर कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा किया गया। इस योजना के अंतर्गत घरों में उपयोग होने वाले फलों से निकलने वाले बीजों को एकत्र कर बीज से फल बनाने की योजना पर काम किया जाएगा। विचार संस्था द्वारा विचार सेवकों जिसमें सहायक, समन्वयक, पालक, मोहल्ला परिवारों और सहयोगी संस्थाओं की मदद से घर-घर जाकर नर्सरी बैग उपलब्ध कराया जाएगा। परिवारों को बैग उपलब्ध कराते हुए संस्था द्वारा जानकारी और समझाइस दी जाएगी। बीजों के महत्व को बताया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत घरों में उपयोग होने वाले फलों के बीज को एकत्र कर नर्सरी बैग में बीज लगाने को कहा जायेगा। बीज लगाने की विधि में पॉलीथिन में एक-एक तिहाई मिट्टी, कच्ची खाद और रेत डालने की विधि बताई जाएगी। आम का बीज, जामुन, चीकू, अनार, अमरूद, नींबू, आमला, जैसे फलदार और पीपल, बरगद, कदम, नीम, जैसे पौधों के बीज को लगाने की अपील की जायेगी। संस्था का उद्देश्य इन बीजों से तैयार होने वाले पौधों से होने वाले बृक्षों के द्वारा पर्यावरण के प्रति सीधा संवाद स्थापित करना है। इस तरह की योजना समाज मे लोगों को पर्यावरण के प्रति जागृत करेगी। योजना के शुभारंभ में सागर कलेक्टर दीपक सिंह, विचार संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री कपिल मलैया जी, श्री दिनेश मलैया जी, श्री वर्धमान मलैया जी, मुख्य संघठक नितिन पटैरिया जी, मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया जी, सहायक आलोक जैन जी की उपस्थित रही।