सागर…विचार संस्था 20.7.20..”बीज से पेड़” योजना..
विचार संस्था द्वारा विचार सेवकों जिसमें सहायक, समन्वयक, पालक, मोहल्ला परिवारों और सहयोगी संस्थाओं की मदद से घर-घर जाकर नर्सरी बैग उपलब्ध कराये जा रहे हैं। परिवारों को बैग उपलब्ध कराते हुए संस्था द्वारा जानकारी और समझाइस दी भी दी जा रही है साथ ही बीजों के महत्व को बताया जा रहा है, इस योजना के अंतर्गत घरों में उपयोग होने वाले फलों के बीज को एकत्र कर नर्सरी बैग में लगाने को कहा जा रहा है। बीज लगाने की विधि में पॉलीथिन में एक-एक तिहाई मिट्टी, कच्ची खाद और रेत डालने की विधि बताई जा रही है । आम का बीज, जामुन, चीकू, अनार, अमरूद, नींबू, आमला, जैसे फलदार और पीपल, बरगद, कदम, नीम, जैसे पौधों को लगाने की अपील की जा रही है। संस्था का उद्देश्य इन बीजों से तैयार होने वाले पौधों से होने वाले बृक्षों के द्वारा पर्यावरण के प्रति सीधा संवाद स्थापित करना है।
योजना के दूसरे दिन सदर, वर्धमान कॉलोनी, आईटीआई के सामने, रामपुरा वार्ड, संत रविदास वार्ड, धर्म की टाल शास्त्री वार्ड, पथरिया हाट, भाग्योदय नगर कॉलोनी, ठाकुर बाबा के पास खुरई रोड जाकर 248 परिवारों को नर्सरी बैग के सेट वितरित किये गये।
अभी तक संस्था 1201 परिवारों को नर्सरी बैग के सेट का वितरण कर चुकी है ।