सागर …. विचारसंस्था..22.7.20
हमारी दैनिक जरुरतों की खाद्य सामग्रियों में सब्जियों का एक विशेष स्थान है। कोरोना काल के चलते संक्रमण को लेकर लोगों के मन मे भय प्याप्त है जिसके चलते बाजारों से मिलने वाली सब्जियों को कम खरीदा जा रहा है इन्ही सब विषयों को ध्यान में रखकर आत्मनिर्भरता को सात्मसात करने के उद्देश्य से विचार संस्था ने ‘घर की बगिया’ योजना की शुरुआत की जिसे संचालित कर योजना को सफल बनाने में 1 माह से ज्यादा का वक्त लगा, अब यह योजना फलने फूलने लगी है। योजना के संचालन में घर के ग़मलों, बगिया, आंगन में पौष्टिक कीटनाशक छिड़काव रहित सब्जियों को घर पर उगाने की योजना पर कार्य किया गया इस योजना के अंतर्गत टमाटर, लौकी, तुरई, भिंडी, भटा, करेला, आदि बीजों को मोहल्ला विकास योजना अंतर्गत बनाई टीमों से घर-घर जाकर निःशुल्क वितरण कराया गया। संस्था द्वारा 42 मोहल्ला टीमों की मदद से 5117 परिवारों को बीजों का वितरण किया गया। योजना का उद्देश्य अपने आंगन, बगिया, गमलों से स्वच्छ और पौष्टिक सब्जियों को उगाना है। उगाने वाली सब्जियों की विधि में संस्था द्वारा बनवाई जैविक खाद के उपयोग पर जोर दिया गया। साथ ही सब्जियों को गमले में उगाने हेतु एक तिहाई रेत, एक तिहाई मिट्टी , खाद डालकर बीज को लगाने की विधि बताई गई। बीज लगाने के लिए संस्था के सदस्यों की मदद समय समय पर ली जाती रही है। घर की बगिया योजना के क्रियान्वयन के लिये, दिये गये बीज के बाद परिवार के सदस्यों के नाम, फोन नम्बर लिख जाते हैं जहां उन परिवारों द्वारा उगाये पौधों पर संस्था द्वारा नजर रखी जा रही है। योजना को लेकर वर्तमान गतिविधियों पर नजर दौड़ायें तो घर मे लगाए इन बीजों ने बड़ी-बड़ी बेलों का रूप ले लिया है, बेलों में फूल लगना शुरू हो गए हैं, आने वाले एक से दो हफ्तों में फल लगना शुरू हो जाएंगे जिसके द्वारा 5 हजार से ज्यादा घरों में कीटनाशक और संक्रमित रहित सब्जियों उगाने की विचार संस्था की मुहिम सफल हो जाएगी।