सागर..17.8.20..विचार संस्था द्वारा बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में भर्ती कोरोना मरीजों की समस्याओं के निदान और परिजनों को हो रही परेशानियों के निराकरण के लिए प्रशासन के सहयोग के उद्देश्य से संस्था द्वारा ‘सहायता केंद्र’ (HELP DESK) खोला गया है जिसमे सातवें दिन सुबह 6 से 11 अरविंद अहिरवार, राम बाल्मीकि ने सेवा प्रदान की शिप्ट के दूसरे चरण 11 से 3:30 में देवेंद्र वर्मा, पूजा प्रजापति ने अपनी सेवायें दी तीसरे चरण में 3:30 से 8 संस्था के अनुराग विश्वकर्मा, तुलसीराम दाऊ जी द्वारा सेवा प्रदान करने के बाद आखिरी चरण 8 से 12 में सुनील जादूगर, साजिद खान जी के द्वारा सेवा प्रदान की गई, निराकरण हेतु सागर कमिश्नर श्री जे.के. जैन (चैयरमैन बीएमसी) के निर्देशन में बीएमसी के डीन श्री जीएस पटेल, उसी दौरान सेवायें दे रहे मौजूदा डॉक्टर और स्टॉप द्वारा समस्याओं का निराकरण किया जाता रहेगा।