कमिश्नर की अपील पर शहर के समाज सेवी आए आगे

सागर..विचार संस्था..1.9.20

विचार संस्था, रोटरी क्लब सागर फिनिक्स के सामूहिक तत्वाधान में सागर कमिश्नर श्री जेके जैन की पहल पर मिशन कोविड-19 को समाप्त करने के लिए एक मुहिम चालू की है। विचार संस्था एवम रोटरी क्लब सागर फिनिक्स ने इनीशिएटिव लेते हुए इस मुहिम में शहर के कई संस्थानों को जोड़ा। संभागायुक्त का कहना था कि सागर में डेथ रेशियो बढ़ रहा है, अगर इन गरीब मरीज़ों को रेम्डिसिविर इंजेक्शन समय पर मिल जाते हैं तो तो उनका बेहतर इलाज हो सकता है। सामाजिक संस्थाओं और लोगों की मदद से उनकी जान बचाई जा सकती है। जैसा कि डॉक्टर्स ने बताया कि अगर इनको समय पर इंजेक्शन उपलब्ध हो जाता है है तो इंजेक्शन की मदद से मरीज को बचाया जा सकता है। इस पूरी प्रोसेस में 6 इंजेक्शन का एक कंप्लीट डोज़ मरीज को हर दूसरे दिन दिया जाता है। 1 दिन छोड़कर जब इंजेक्शन लगता है तो वायरस लोड धीरे-धीरे कम होता जाता है। इस प्रकार इस संपूर्ण प्रक्रिया में 25 हज़ार रुपये का खर्च आता है। संभागायुक्त श्री जेके जैन की अपील पर सागर के लोग जुड़े और इस मुहिम को आगे बढ़ाया। अब सागर में लगभग 60 मरीज़ों के लिए यह व्यवस्था पूरी होने वाली है। आज दिनांक 1 सितंबर को विचार संस्था के मुख्य सहायक एवम मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया, नितिन पटेरिया एवम रोटरी क्लब सागर के सदस्य मुकेश साहू, अभिषेक जैन, अध्यक्ष नमन समैया, धर्मवीर साहू, सचिव आयुषी अग्रवाल, डॉ श्रेया ठाकुर, शुभम जैन आदि के द्वारा यह इंजेक्शन मेडिकल कॉलेज को दिए गए। आगे भी विचार संस्था,रोटरी क्लब संस्था और सभी सहयोगी संस्थानों की कोशिश होगी कि, अगर किसी भी चीज की जरूरत पड़ती है तो वे एक पैर पर खड़े मिलेंगे। आगे विचार संस्था रोटरी क्लब के द्वारा पल्स ऑक्सीमीटर जो कि बहुत जरूरी इंस्ट्रूमेंट है, जिससे यह पता चलता हमारे शरीर में ऑक्सीजन का लेवल कितना है। शहर की संस्थाओं को जोड़कर, दानदाताओं को जोड़कर संस्था की कोशिश होगी कि कम से कम 500 पल्स ऑक्सीमीटर मेडिकल कॉलेज को डोनेट करें। जिससे जो मरीज एच डी यू, सारी वार्ड में एडमिट है, आईसीयू में एडमिट है, उन्हें समय-समय पर यह पता चलता रहे कि उनका ऑक्सीजन लेवल कितना है। इस प्रकार सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो सागर में के मरीजों की जान बचाई जा सकती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *