कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने इस बार सार्वजनिक गणेश स्थापना की इजाजत नही दी है. जिसके चलते सार्वजनिक गणेश पंडाल नही रखे गए हैं। लोगो ने अपने-अपने घरों में गणपति विराजमान किये हैं जहॉ इसके पहले विभिन्न नदी या पोखर तालाब आदि जगहों पर लोग-बाग खुद गणेश विसर्जन किया करते थे वहां इस कोरोना काल के चलते नागरिकों को संक्रमण से बचने की एहतिहातन के तौर पर सागर नगर निगम द्वारा विचार संस्था व गायत्री परिवार के सहयोग से विभिन्न वाहनों द्वारा सभी वार्डों के घर-घर जाकर गणेश भगवान की विराजित प्रतिमाओं को एकत्र किया, प्रतिमाओं को लेकर जाने वाले इन वाहनों में सुचिता पवित्रता का पूरा ख्याल रखा गया. प्रत्येक वाहन में सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से दो-दो व्यक्तियों के साथ पुलिस कर्मी को साथ रखा गया है, इस तरह की व्यवस्था रखकर गणेश विसर्जन करने को लेकर नगर वासियों ने प्रसासन सहित मदद को आंगे आई सामाजिक संस्थाओं का आभार जताया है।