सागर..विचार संस्था..12.9.20 विचार संस्था ने स्वाबलंबन योजना के अंतर्गत स्वदेशी उत्पाद निर्माण सामग्री योजना की शुरुआत की।

विचार संस्था ने स्वाबलंबन योजना के अंतर्गत स्वदेशी उत्पाद निर्माण सामग्री योजना की शुरुआत की।

सहकार भारती के मार्गदर्शन में आज नए विचार भवन के उद्घाटन के अवसर पर विचार संस्था ने स्वाबलंबन योजना के अंतर्गत गोबर से स्वदेशी उत्पाद बनाने के प्रोजेक्ट पर कार्य करना शुरू किया है. इस योजना का  उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देकर उनके द्वारा स्थानीय श्रमिकों को रोजगार देना है इसके लिए उत्तरप्रदेश के उरई से सागर आईं सहकार भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमति विनीता पांडेय जी, सहकार भारती की जिला प्रमुख श्रीमती मानवी सिंग जी, और रामकुमार जादौन ने नए विचार भवन में इसको लेकर प्रशिक्षण दिया हैं। कोरोना काल के चलते सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विचार संस्था ने दोपहर एक से दो, दो से तीन और तीन से चार, इस प्रकार की शिफ्टों में 15 लोगों को क्रमवार होकर दो दिवसीय कार्यक्रम में 150 लोगों को प्रशिक्षण दिया है इसके साथ ही विनीता जोशी, मधु मोर्य, भारती शर्मा, नीरू सागर, आरती और नीतू शर्मा को प्रशिक्षक के रूप में सिखाया गया है जो प्रशिक्षण का यह क्रम आंगे बढ़ाने का कार्य करते रहेगें। इस योजना के अंतर्गत गाय के गोबर, मिट्टी और प्रीमिक्स सामग्री से दीपक, गणेश, लक्ष्मी की मूर्ति, ॐ, स्वस्तिक,श्री, गमला, बंधनवार आदि वस्तुओं का निर्माण डाई के सांचों द्वारा स्वदेशी भारत अभियान के अंतर्गत बनाये जाएंगे. ऐसें समय यह सब निर्माण आने वाली दीपावली त्यौहार के अच्छे व्यापार के रूप को ध्यान रखकर किया जा रहा है सभी प्रारूप को व्यवस्थित चलाने के लिए विचार संस्था के सहायकों द्वारा लाभार्थियों को डाई (साँचा) उपलब्ध कराई जाएगी. जिसमे बनाई गई सभी सामग्रियों की विक्री की जिम्मेदारी इन्ही सहायक और संस्था की रहेगी। अभी सभी सहायकों के सहयोग से 60 लाभार्थियों के लिए ऐसीं नयी डाई बुलाईं गईं हैं। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विचार संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष कपिल मलैया ने बताया की संस्था के मुख्य संगठक नितिन पटैरिया का इस योजना को लेकर विशेष सहयोग रहा है, योजना के शुभारंभ के अवसर पर संस्था के मार्गदर्शक राजेश सिंघई, श्रीयांश जैन, संस्था की कार्यकारणी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत, मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया, रामकृष्ण मिश्रा, अखिल भारतीय महासंघ से डॉ प्रदीप पाठक,राकेश श्रीवास्तव, श्रीमति रश्मि कुशवाहा, यमुना पटैल, सौरभ रान्धेलिया कार्यकर्म में मोजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *