सागर…विचार संस्था…30.10.20
विचार संस्था द्वारा कु. साक्षी राजौरिया के लीवर प्रत्यारोपण हेतु एक लाख रुपए का चैक संस्था अध्यक्ष श्री कपिल मलैया जी द्वारा प्रदान किया गया। इसके लिए आदिनाथ कार्स स्टॉफ, मलैया ट्रैक्टर्स स्टॉफ एवं विचार परिवार के सदस्यों ने सहयोग राशि प्रदान की हैं। इस मौके पर सिम्मी चौधरी जी, श्रीयांश जैन जी, आकांक्षा मलैया जी, दुष्यंत शर्मा जी, सुनीता अरिहंत जी, रिषभ भारद्वाज जी, राजेश उपाध्याय जी उपस्थित थे। साक्षी बिटिया के इलाज में सहयोग के लिए विचार संस्था शहरवासियों से आव्हान करती है।