विचार के विहार प्रोजेक्ट की रूपरेखा बनाने और स्थान के चयन करने की प्रक्रिया में आज मनेसिया गांव का भृमण किया गया

सागर..विचार संस्था..24.1.21..विचार के विहार प्रोजेक्ट की रूपरेखा बनाने और स्थान के चयन करने की प्रक्रिया में आज मनेसिया गांव का भृमण किया गया। बाटी-भर्ता का कार्यक्रम रखा गया। भोजन उपरांत मलैया कृषि फार्म द्वारा नयी कृषि तकनीक से फसल और पेड़ उगाने की पद्धति, फसल के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता के लिए तालाब, कूप और सिंचाई के साधनों में ड्रिप लाइन, स्प्रिंग कलर जैसे साधनों से कम पानी मे फसल उगाने जैसी तकनीक देखी। जिले के पहले सोलर प्रोजेक्ट से विजली बनाने के संयंत्र को देखकर इससे सबंधित जानकारियां ली गईं। ग्राम ढगरानियां में पूर्व सरपंच सुन्दरसिंह जी व सरपंच लोकेंद्र जी द्वारा चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर विहार की भावी योजना पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में कपिल मलैया जी, आर.के वैद्य सर, विनय मलैया जी, राहुल सराफ जी,रितुल सराफ जी, अखिलेश समैया जी, सुधीर जैन टोबैको जी, श्याम दुबे जी,आलोक जैन जी, मनोज राय जी , नरेश यादव जी एवं अन्य सदस्यगण शामिल हुए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *