बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में विचार हेल्प-डेस्क का समापन हुआ

सागर …विचार संस्था …03/02/2021

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में विचार हेल्प-डेस्क का समापन हुआ

सागर। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में कोरोना काल से चली आ रही विचार संस्था की हेल्प-डेस्क की सेवा समाप्त होने जा रही हैं। अब कोविड 19 मरीजों की संख्या कम हुई है, वैक्सीन आने के बाद इसमें राहत देखी जा रही है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर बीएमसी के चेयरमैन, सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला के साथ हुई बैठक में इस सेवा को समाप्त करने का फैसला लिया गया है। ज्ञातव्य हो कि सागर कमिश्नर के मार्गदर्शन में सुबह 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक सेवाएं देने वाली हेल्प-डेस्क ने 6 महीनों में 1500 से ज्यादा समस्याओं का निराकरण किया है। हेल्प-डेस्क के माध्यम से कोविड 19 मरीजों की सभी समस्याओं से बीएमसी प्रबंधन को अवगत कराकर उनका निराकरण करना रहा है। इसके साथ मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की भी मॉनिटरिंग की जाती रही है। हेल्प-डेस्क कोविड 19 मरीजों, उनके परिजनों और डॉक्टरों के सही तालमेल बैठाने में भी कामयाब रही है। सागर कमिश्नर रहे जे. के. जैन ने विचार संस्था से यह सेवा शुरू करने का आग्रह किया था। बीएमसी प्रबंधन के साथ मिलकर कुछ ही दिन में विचार हेल्प-डेस्क मरीजों की सबसे बड़ी सहायक बन गई। सभी विचार सहायकों का प्रबंधन से अच्छा तालमेल बना रहा, सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला, बीएमसी के डीन आरएस वर्मा, इसके सहायक डॉ. एसपी सिंह, डॉ. राजेश जैन, डॉ. सुमित रावत, डॉ. उमेश पांडे, डॉ. भूपेन्द्र सिंह, डॉ. अखिल जैन, डॉ. अभिषेक जैन सहित बीएमसी प्रबंधन ने विचार संस्था द्वारा चलाई गई हेल्प-डेस्क का आभार जताया है। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *