सागर …विचार संस्था..05/03/2021
आज विचार की मोहल्ला प्रभारी, समन्वयक और पालकों से विमर्श करने व आदर्श मोहल्ला मे बने घरों के परिवारों से मिलने के लिए विचार टीम सेमरा गांव पहुंची। सभी घरों में पहुंचकर संस्था की गतिविधियों पर नजर दौड़ाई गई, घर की खुशहाली, हालचाल पूंछा गया। गांव में शराबबंदी पर चर्चा की गई। शिशु मंदिर की प्राचार्य व संस्था की समन्वयक ने यहां की महिलाओं को रोजगार देने के लिए संस्था द्वारा पहल करने के लिए कहा था, इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए इस गांव में समूह बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। कुछ समूह भी बने हैं। इसके माध्यम से महिलाओं की रुचि के अनुसार रोजगार के सृजन के लिए कार्य किया जाना है। एंजाइम, कम्पोस्ट खाद बनाने पर भी जोर दिया गया है। संस्था द्वारा चलाई जा रहीं जनहितकारी योजनाओं को पूरा करने और आपसी सबंधों में मधुरता लाने के लिए विचार टीम समय-समय पर इस तरह के दौरे करती रहती है।