विचार समिति के माध्यम से बच्चे, बुजुर्गों, महिलाओं व युवाओं ने पहली बार किया झंडावंदन विचार समिति ने स्वतंत्रता दिवस पर 1133 जगह झंडावंदन कराया
समिति ने स्वतंत्रता दिवस पर सागर में 1133 जगह झंडावंदन का आयोजन किया। झंडा वंदन कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम को सुसज्जित सुव्यवस्थित एवं रचनात्मक तरीके से सम्पन्न हुआ। बच्चे, बुजुर्गों, महिलाओं व युवाओं ने बताया कि उन्हें झंडावंदन करने मौका पहली बार मिला जिससे वे बहुत उत्साहित हैं। विचार समिति के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने सभी झंडावंदन करने वालों का आभार व्यक्त किया।
झंडा वंदन 2021 की कुछ झलकियां ।