न्यायालय परिसर में विचार समिति ने गोबर के गणेश की मूर्ति न्यायाधीशों को भेंट कीजिला सत्र न्यायालय परिसर में विचार समिति द्वारा न्यायाधीशों को गोबर के गणेश जी की मूर्ति भेंट की गई। विचार समिति एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के साथ न्यायालय परिसर में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देव नारायण मिश्रा ने पर्यावरण के क्षेत्र में विचार टीम को मार्गदर्शन देते हुए अनेकों अभिनव प्रयोगों एवं नवीन तकनीकी के अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि विचार समिति द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार देना सराहनीय कार्य है।इस अवसर पर विचार संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने बताया कि रोजगार देने के उद्देश्य से गोबर के गणेश मोहल्ला विकास के 125 टीमों के सदस्यों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए हैं।समिति के मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया ने समिति के प्रकल्पों की जानकारी दी व गोबर के गणेश की स्थापना एवं विसर्जन का महत्व बताया।मार्गदर्शक राजेश सिंघई ने पर्यावरण एवं वृक्षारोपण के क्षेत्र में विचार समिति द्वारा संचालित अनेक योजनाओं के बारे में सभागृह में उपस्थित गणमान्य लोगों को अवगत कराया।जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे ने भी विचारों की ताकत से बुंदेलखंड को बेहतर बनाने के अभियान को लेकर विचार समिति के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया सहित पूरी टीम की कार्यप्रणाली का आभार व्यक्त किया।समिति की कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का आभार समिति उपाध्यक्ष सौरभ रांधेलिया ने माना एवं विचार समिति के मुख्य संगठक नितिन पटैरिया, भुवनेश सोनी, राहुल अहिरवार, पूजा प्रजापति, अरविंद, जवाहर दाऊ ने चंदन, रोरी लगाकर प्रतिमा भेंट की। कार्यक्रम में 28 से अधिक माननीय न्यायाधीश एवं अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं अधिवक्ता गण उपस्थित थे।