गोबर से निर्मित पूजन किट का विमोचन कलेक्टर दीपक आर्य ने किया गौ संरक्षण, रोजगार, पर्यावरण के प्रति विचार समिति की अनूठी पहल- कलेक्टर सागर गौ संरक्षण एवं समिति के मोहल्ला टीमों की महिलाओं को रोजगार मिल रहा है- कपिल मलैया आज दिनांक 23/09/21 को विचार समिति की मोहल्ला विकास से जुड़ी महिलाओं एवं विचार स्व. सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की जा रही गोबर से निर्मित दीपावली पूजन किट का विमोचन सागर कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा किया गया। विचार समिति संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने इस शुभअवसर पर कहाँ समिति द्वारा चलाए जा रहे इस प्रकल्प का मुख्य उद्देश्य गौमाता का संरक्षण एवं महिलाओं को रोजगार की दिशा में जोड़ना है इस पर समिति 125 टीमों एवं 18 स्व. सहायता समूहों के साथ कार्य कर रही है।मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया ने बताया कि आज से ही 6 से अधिक विक्री केंद्रों के माध्यम से गोबर से बनाई हुई दीपावली पूजन किटो का विक्रय प्रारंभ हो जावेगी जिनसे आने वाली राशि को विचार स्व. सहायता समूह एवं मोहल्ला विकास टीमों की महिलाओ को प्रदान किया जाएगा l शहर के हृदय स्थल जवाहरगंज वार्ड में विचार समिति का डिस्प्ले भी बनाया गया है जहा से विक्रय प्रारंभ कर दिया गया है साथ ही साथ तिलकगंज वार्ड , सिविल लाईन, मकरोनिया, तिली वार्ड में भी विचार सहायक के मार्गदर्शन में आज से ही विक्रय प्रारंभ किया जा रहा है lसमिति मुख्य संगठक नितिन पटेरिया ने कहा धार्मिक ग्रंथों में गोबर से बनी पूजन सामग्री का विशिष्ट स्थान एवं महत्व बताया गया है कहते हैं जो पूजन के समय गोबर से निर्मित सामग्री का प्रयोग करता है उस घर में रिद्धि, सिद्धि के साथ साक्षात् मां लक्ष्मी स्वयं निवास करती हैं ।समिति उपाध्यक्ष सौरभ राधेलिया ने बताया कि गोबर से निर्मित सामग्री के प्रति लोगों में बढ़-चढ़कर उत्साह देखने को मिल रहा है अभी से मुंबई ,पुणे, दिल्ली आदि शहरों से आर्डर मिलने शुरू हो चुके हैं।गोबर से निर्मित पूजन की सामग्री से वातावरण प्रदूषित नहीं होता कहते हुए समिति कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत द्वारा आभार व्यक्त किया गया।उपस्थित रहे सुरेंद्र जैन मालथौन,पंकज तिवारी, संजय अग्रवाल ,आशुतोष शाह ,संतोष स्टील, सौरभ उपकार, निकेश गुप्ता, सौरभ अग्रवाल ,भुवनेश सोनी, आकाश जैन हार्डवेअर, राहुल अहिरवार, माधव यादव, जवाहर दाऊ साहित विचार समिति के सदस्य उपस्थित रहे।