डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता डेलीगेशन के साथ डॉ. श्रीमति पांडेय ,डॉ. ललित मोहन दुबे सहित टीम आज विचार कार्यालय परिसर में अवलोकनार्थ पधारे। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया जी द्वारा समिति द्वारा चलाएं जा रहे प्रकल्पों की जानकारी भी दी और गोबर के निर्मित पूजन किट, गणेश प्रतिमा उपहार स्वरूप भेट की।इस अवसर पर परम आदरणीय श्रद्धेय महेश मलैया जी, मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया, मुख्य संगठक नितिन पटेरिया, सहायक सूरज सोनी, श्रीमति प्रीति मलैया, सुश्री अनुष्का मलैया, कविता साहू, पूजा प्रजापति, पूजा लोधी, राहुल अहिरवार, विनय चौरसिया सहित विचार टीम मौजूद थी ।
