152वीं जयंती गौर उत्सव

विचार समिति ने, गौर उत्सव, गौर व्याख्यानमाला विषय- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 उच्च शिक्षा संस्थानों की नवाचारी भूमिका में मुख्य वक्ता माननीय श्री मुकुल मुकुंद कानिटकर अखिल भारतीय संगठन मंत्री भारतीय शिक्षण मंडल नागपुर, माननीय प्रो. बलवंत राय शांतिलाल जानी माननीय विशिष्ट वक्ता सुश्री अरुंधति कावड़कर अखिल भारतीय महिला प्रकल्प सह प्रमुख एवं पालक अधिकारी महाकौशल प्रांत एवं मध्य भारत भारत शिक्षण मंडल, माननीय प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता कुलपति डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर को इस अवसर पर गोबर से निर्मित पूजन किटे (स्वदेशी उत्पाद) भेंट की।विचार समिति मुख्य संगठक नितिन पटैरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ठ अतिथियों से भेट की और विचार समिति द्वारा निर्मित गोबर पूजन किट की जानकारी दी साथ ही आगामी योजनाओं के वारे चर्चा की । इस अवसर पर समिति सहायक धवल सिंह कुशवाहा, माधव यादव, विनय चौरसिया उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *