जरूरतमंदों की मदद के लिए कटरा बाजार में नेकी की दीवार का शुभारंभ

विचार समिति और रांधेलिया परिवार के संयुक्त तत्वावधान में नेकी की दीवार का शुभारंभ रांधेलिया निवास कटरा में हुआ। नेकी की दीवार का उद्देश्य जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जाएं और जो आपकी जरूरत का है यहां से ले जाएं।इस अवसर पर विचार समिति उपाध्यक्ष सौरभ रांधेलिया ने बताया कि नेकी की दीवार के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को उनकी जरूरत की चीजें आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने शहरवासियों से जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने के लिए आगे आने की अपील की।विचार समिति संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने कहा कि तिलकगंज रोड पर पहले से एक नेकी की दीवार बनी हुई है। इस पर अभी तक लोग कपड़े और जरूरत का सामान छोड़ कर जाते हैं ताकि जरूरतमंद सामानों का उपयोग कर सकें। जिसके पास कपड़े नहीं उन्हें कपड़े मिल सकें। अब इस दीवार के माध्यम से अधिक से अधिक लोग सहयोगी बन सकेंगे। विचार समिति कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत ने बताया कि यह नेकी की दीवार शहर के बीचों-बीच होने से लोगों को अधिक से अधिक सहयोग मिल सकेगा।इस मौके पर विचार समिति सचिव आकांक्षा मलैया, मार्गदर्शक श्रीयांश जैन, मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया, सहायक मनोज राय, प्रीति जैन, सरिता जैन, साधना जैन, सुधीर अग्रवाल, प्रशांत गंगवाल, राहुल विश्वकर्मा, अंकित ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *