सागर..विचार समिति..04.12.21
विचार समिति द्वारा 19 जून 2021 को 10वीं बटालियन विसबल, मकरोनिया में 1100 पौधों का वृक्षारोपण किया गया था। समय-समय पर समिति सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण में रोपित पौधों की वृद्धि का जायजा लिया जाता रहता है इसी श्रंखला में आज संकल्प वाटिका एवं ओशो वन का भ्रमण किया गया ।
इस अवसर पर समिति संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया जी, सचिव आकांक्षा मलैया जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अरिहंत जी, अखिलेश समैया जी, भुवनेश सोनी, वीरेंद्र जी, स्वस्तिक जी, वैष्णवी जी, पूजा जी, माधव जी, राहुल जी, हाकम जी आदि सदस्य उपस्थित रहे ।