विचार समिति की 73 आत्मनिर्भर महिलाओं ने ग्राम मोठी में ऐसे लहराया तिरंगा कि बन गया भारत

विचार समिति की 73 आत्मनिर्भर महिलाओं ने ग्राम मोठी में ऐसे लहराया तिरंगा कि बन गया भारत

73वें गणतंत्र दिवस पर 1100 विचार मोहल्ला परिवारों में घर-घर हुआ झंडावंदन कार्यक्रमसागर। विचार समिति द्वारा भारत के नक्शे के आकार में राष्ट्रीय तिरंगा झंडा हाथों में लेकर मानव श्रृंखला बनाई गई। इस अवसर पर 1100 घरों में समिति द्वारा झंडा वंदन का आयोजन किया गया है। यह आयोजन समिति से जुड़े मोहल्ला परिवारों के सदस्यों द्वारा घर-घर कार्यक्रम के तहत किया गया। कार्यक्रम में कोरोना नियमों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस को परिवार सहित हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। हाथों में तिरंगा झंडा लेकर मानव श्रृंखला ग्राम मोठी में बनाई गई। इसमें 73 महिलाएं 73 तिरंगे झंडे लेकर बड़े मैदान में भारत के नक़्शे के आकार में खड़ी हुई। इस मनोहारी दृश्य को बनाने में ड्रोन कैमरे की मदद ली गई।कार्यक्रम के पीछे का मुख्य उद्देश्य बताते हुए विचार समिति के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने कहा कि हमारी समिति का उद्देश्य है सागर वासियों के प्रत्येक परिवार द्वारा घर-घर झंडा वंदन कार्यक्रम किया जाए। जिससे उनके अंदर एक भारत – आत्मनिर्भर भारत की भावना प्रबल हो। साथ ही देश की सम्रद्धि, खुशहाली व सुरक्षा की हर सागरवासी कामना करे।सागर स्थित ग्राम मोठी निवासी विचार समन्वयक निर्मला राजपूत ने बताया कि हमारे ग्राम व आसपास के गांवों से 180 महिलाएं विचार समिति से जुड़ कर कार्य कर रही हैं जिससे समिति के चलने वाले सतत् कार्यक्रमों से महिलाओं का आत्मबल बढ़ा है।कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत ने बताया कि गणतंत्र दिवस के पहले विचार कार्यालय में तैयारियां की गईं। मोहल्ला विकास योजना के परिवारों, विचार सहायकों एवं विचार सहयोगी संस्थाओं तक झंडावंदन की सामग्री पहुंचाने का कार्य किया गया। प्रत्येक सदस्य को झंडावंदन कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी लीफलेट एवं वीडियो के माध्यम से दी गई।समिति के मुख्य संगठक नितिन पटैरिया ने बताया कि 15 अगस्त को भी ग्यारह सौ जगह झंडावंदन किया गया था। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी झंडावंदन कार्यक्रम रचनात्मकता के साथ किया जाए इस विचार से 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समिति की 73 आत्मनिर्भर महिलाएं भारत के नक्शेनुमा आकार मै खडी होकर झंडावंदन करें ।समिति की सहायक एड. अभिलाषा जाटव व उनकी टीम ने झंडावंदन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सहायकों व पदाधिकारियों के साथ मोहल्ला-मोहल्ला पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था।झंडावंदन के इस पुनीत कार्य में राहुल अहिरवार, माधव यादव, पूजा लोधी, पूजा प्रजापति, प्रियंका कुर्मी, भाग्यश्री राय, जवाहर दाऊ, विनय चौरसिया, अरविंद अहिरवार आदि उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *