सागर …विचार समिति …23.02.2022
विचार समिति द्वारा आयोजित नि:शुल्क दंत चिकित्सा परामर्श शिविर में 35 मरीजों का चैकअप व दवाइयां वितरित कीं
दांतों की समस्या पूरे स्वास्थ्य को प्रभावित करती है : डॉ. अंजलि जैनसागर। विचार समिति ने नि:शुल्क दंत चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया। यह शिविर श्रद्धा श्री अस्पताल, विजय टाकीज रोड कटरा में संपन्न हुआ। इस शिविर में डॉ. अंजलि जैन ने मरीजों का चैकअप किया। इस अवसर पर समिति द्वारा डॉ. अंजलि जैन का सम्मान किया गया। इस आयोजन की जानकारी देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत ने कहा कि शिविर लगाने का उद्देश्य यह है कि जो लोग तकलीफ होने के बावजूद या फीस के अभाव में डॉक्टर के पास नहीं पहुंचते हैं, सही इलाज नहीं करवा पाते हैं उन्हें इस शिविर में लाभ मिलेगा। शिविर में 35 मरीजों का चैकअप किया गया व नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं।इस अवसर पर समिति सचिव आकांक्षा मलैया ने बताया कि दांतों की समस्या एक आम समस्या है। इस समस्या पर ध्यान न देने से बड़े रोग के रूप में सामने आती है जैसे मुंह का कैंसर। इस शिविर के माध्यम से दांतों की सुरक्षा तथा देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई गईं। समिति का प्रयास रहेगा कि आगे भी इस तरह के शिविर लगाए जाएं ताकि जरूरतमंदों का सही समय पर इलाज हो सके।डॉ. अंजलि जैन ने मरीजों को सलाह देते हुए कहा कि दांतों की समस्या को हम ज्यादा महत्व नहीं देते लेकिन यह समस्या धीरे-धीरे आगे बढ़ती हैं और पूरे स्वास्थ्य को प्रभावित करती हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए कम से कम साल में एक बार दांतों का चैकअप जरूर करवाएं। उन्होंने बताया कि इन समस्याओं को बढ़ाने में मुख्य रूप से तम्बाकू, गुटखा, सुपाड़ी, जंकफूड आदि की विशेष भूमिका रहती है। आज अगर 100 बच्चों का चैकअप किया जाए तो 80 बच्चों में दांतों की समस्या देखने को मिलती है। मैं विचार समिति का बहुत-बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस शिविर के माध्यम से मरीजों को देखने का अवसर प्रदान किया।विचार सेवक आकाश हार्डवेयर ने बताया कि समिति द्वारा लगाया गया शिविर बहुत अच्छा रहा जहां लोगों को दांतों से जुड़ीं समस्याओं का समाधान मिला।चैकअप करवाने आए मरीजों ने बताया कि बहुत दिनों से दांतों में झनझनाहट, मसूड़ों में खून आना, दांतों में दर्द होना, मुंह से बदबू आना, दांतों का घुरना आदि समस्याएं आ रही थीं। विचार समिति के हम सभी आभारी हैं जिन्होंने यह शिविर लगाया।इस अवसर पर मार्गदर्शक हरगोविंद विश्व, विचार सेवक आकाश हार्डवेयर, राहुल अहिरवार, माधव यादव, पूजा प्रजापति, पूजा लोधी आदि उपस्थित थे।