सागर .. विचार समिति..26.02.22
विचार समिति के मोहल्ला विकास योजना से जुड़े पांच हजार से अधिक परिवार बना रहे है मटका जैविक खाद : नितिन पटैरियाविचार कार्यालय में नगर निगम द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को दिया मटका खाद बनाने का प्रशिक्षण सागर। विचार कार्यालय में नगर निगम द्वारा स्व-सहायता की महिलाओं को मटका खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में महिलाओं ने अपने अनुभवों को निगम के अधिकारियों के साथ साझा किया।मुख्य संगठन नितिन पटैरिया ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से निरंतरता के साथ विचार समिति मोहल्ला विकास योजना के तहत पांच हजार से अधिक परिवारों को मटका जैविक खाद, सूखा-गीला कचरा व एंजाइम बनाने का प्रशिक्षण दे रही है।समिति कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत ने बताया कि अभी तक यह महिलाएं मटका खाद का उपयोग केवल घर के लिए कर रही थीं लेकिन वे अब बाजार में इस खाद को 30 से 100 रुपये किलो में बेंच सकती हैं।आयोजन का संचालन करते हुए मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया ने बताया कि नगर पालिका निगम की यह महत्वाकांक्षी योजना है। नगर निगम की रैकिंग बढ़ाने में अभूतपूर्व सहयोग समिति द्वारा मिलता रहा है। इसी श्रृंखला में आज भी समिति के ट्रेनर और उनके सहयोगी संस्थान आर.टी.आई. एजुकेशन की समूह की सहायिका, युवा कल्याण समिति के ट्रेनर एवं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, प्रकृति प्रेमी सहित विचार के मोहल्ला विकास के पदाधिकारी के माध्यम से आज पुन: प्रशिक्षण का कार्यक्रम विचार कार्यालय में रखा गया जिसमें 50 से अधिक स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली।नगर निगम के प्रतिनिधि के तौर पर आए प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी ने बताया कि रसोई घर से निकलने वाले सब्जियों, फलों के छिलके मटके में एकत्रित करें। उसमें थोड़ा गुड़, दही, मिट्टी का मिश्रण कर शक्तिशाली जैविक खाद बनाया जाता है जो पौधों के लिए लाभदायक सिद्ध होता है।सामुदायिक संगठक नगर पालिका निगम श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छता, जागरूकता कार्यक्रम में मटका खाद बनाvना सिखाया गया।युवा कल्याण समिति के एनजीओ वर्कर अमन ठाकुर ने भी प्रशिक्षण में सहयोग किया। आरआईटी एजुकेशन समूह सहायिका दुर्गा पटैल ने महिलाओं को स्व सहायता समूह का लेखा-जोखा रखने संबंधित विशेष जानकारी से अवगत कराया।समिति कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत ने सभी का आभार माना। इस अवसर पर पूजा श्रीवास्तव, दीपेश ठाकुर, ममता अहिरवार, रचना पटैल, सेवंती पटैल, उर्मला चौरसिया, द्रोपदी नामदेव, प्रीति केशरवानी, पुष्पलता शुक्ला, राहुल अहिरवार, माधव यादव, पूजा प्रजापति, पूजा लोधी, अरविंद, जवाहर दाऊ आदि उपस्थित थे।
