सागर… विचार समिति..09.06.2022
मिट्टी बचाओ अभियानसद्गुरु जग्गी वासुदेव जी “जर्नी टू सेव साईल ” की मुहिम पर है। पूरी दुनिया की 100 दिनों की यात्रा पर है। मिट्टी बचाओ अभियान के तहत उनकी यात्रा आज 79वें दिन सागर पहुची । जहाँ लोगो ने स्वागत किया और मिट्टी बचाओ अभियान में शामिल होने का संकल्प भी लिया। वही विचार समिति टीम का डेलिगेशन भी इस मुहिम से जुड़ा और गाय के गोबर से निर्मित दीपक उनको भेंट किए ।सदगुरू 27 देशों की बाइक से यात्रा पर है। उनकी यात्रा लंदन से कोयम्बटूर तक होगी।