रक्तदान अमृत महोत्सव पर विचार समिति ने आयोजित किया मेगा ब्लड डोनेशन कैंप
कपिल मलैया के नेतृत्व में 102 लोगों ने किया रक्तदानप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत विचार समिति द्वारा जिला चिकित्सालय के सहयोग से समिति के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 102 लोगों ने रक्तदान किया। ज्ञातव्य हो कि विचार समिति पहले भी रक्तदान शिविरों का आयोजन करती आई है।इस महादान के अवसर पर ज्योति चौहान सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय ने कहा कि 2003 में विचार समिति ने रक्तदान शुरू किया था। इसमें समिति से शफीक भाई का बड़ा योगदान था। प्रसव के दौरान महिलाओं में 24 प्रतिशत मृत्यु खून की कमी से होती है। रक्तदान करके समिति ने कई लोगों की जान बचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।डॉ. डीके गोस्वामी सीएमएचओ जिला चिकित्सालय, डॉ. राकेश भारद्वाज आफीसर जेडी आफिस, डॉ. रामकुमार प्रभारी ब्लड बैंक एवं पूरी टीम का सक्रिय सहयोग रहा।मप्र भाजपा मंत्री लता वानखेड़े ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों को रक्तदान से डरना नहीं चाहिए इससे आपके शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है।भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल ने बताया कि आज पूरे विश्व में नरेन्द्र मोदी जी का डंका बज रहा है। उनके जन्मदिन पर सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देता हूं।नगर निगम एमआईसी सदस्य, तिलकगंज वार्ड पार्षद शेलेष केशरवानी ने बताया कि विचार समिति किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रक्तदान को महादान माना जाता है, आपके रक्त की एक बूंद किसी की जिन्दगी बचा सकती है। लोगों में रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ रही है, हमे भी इस सामाजिक दायित्व को आगे बढ़कर निभाना चाहिए। हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है।विचार समिति के संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने कहा कि रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश की जनता में आत्म विश्वास बढ़ा रहे हैं एवं प्रत्येक नागरिक को सामाजिक सरोकार से जोड़ने का महान कार्य कर रहे हैं।समिति की कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत ने बताया कि लोगों के जीवन को अच्छा करने के लिए हमारा भी यह प्रयास होना चाहिए कि हम अधिक से अधिक खून दान करें, साथ ही अन्य लोगों को भी खून दान करने के लिए प्रेरित करें, ताकि हमारे खून दान करने से कभी किसी व्यक्ति को अगर खून की आवश्यकता पड़े, तो उसे खून दिया जा सके और उसकी जिंदगी बचाई जा सके।समिति के उपाध्यक्ष सौरभ रांधेलिया रक्तदान करने का सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह होता है कि आप ऐसे व्यक्ति के आशीर्वाद को प्राप्त करते हैं, जिसके लिए आपका खून किसी न किसी प्रकार से उपयोगी साबित हुआ है और उसे एक नई जिंदगी प्राप्त हुई है।राजकुमार नामदेव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके खून दान करने से सिर्फ एक ही नहीं बल्कि तीन से चार व्यक्तियों को जीवनदान मिलता है क्योंकि खून को अलग-अलग उपयोगी घटकों में डिवाइड किया जाता है, तो इस प्रकार आप एक बार खून दान करने से 1 से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाते हैं।कार्यक्रम की व्यवस्था आदिनाथ के एचआर सविनय गुप्ता ने संभाली। इस अवसर पर पूनम पटैल, मनीष तिवारी, सुरजीत सिंह अहलूवालिया, समीर जैन आदि उपस्थित थे।सभी रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट और गोबर के दिए की किट भेंट की।