74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विचार समिति ने 1100 स्थानों पर किया

74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विचार समिति ने 1100 स्थानों पर किया झंडावंदन जनतंत्र की शक्ति को दर्शाता 74वां गणतंत्र दिवस : कपिल मलैया। विचार समिति ने 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 1100 स्थानों पर बड़े हर्षों-उल्लास के साथ झंडा फ़हराया गया। समिति संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाये देते हुए कहा कि तिरंगा झंडा फहराने का उद्देश्य राष्ट्र को जागृत करना है। गणतंत्र दिवस जनतंत्र की शक्ति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हम लगातार पिछले 4 वर्षों से घर- घर झंडावंदन थीम पर 1100 से अधिक झंडावंदन करते आ रहे है। ग्राम मोठी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया। सरपंच कलू पटैल, प्राचार्य शंभू विश्वकर्मा, निर्मला राजपूत के सहयोग व विचार समिति आजीविका मिशन से जुडी महिलाओं, ग्राम वासियो, स्कूली बच्चो ने गीत, नृत्य, के साथ पर्व मनाया एवं विभिन्न कलाओं में चयनित बच्चों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्तर विजेताओ को शील्ड के साथ मेडल देकर सम्मानित किया।अधिक जानकारी देते हुए समिति कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत ने बताया कि समिति द्वारा परिवारों के लिए तिरंगा, डोर, और अन्य सामग्री घर-घर पहुंचाई गई एवं झंडाबंधन की पूरी जानकारी साझा की गई थी जैसे तिरंगे को सूर्योदय के पश्चात फहराया जाता है एवं सूर्यास्त से पूर्व इसे उतारना चाहिए।समिति सचिव आकांक्षा मलैया ने स्कूल चले अभियान अंतर्गत 11 विद्यालयों एवं केंद्रों पर जाकर गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया उन्होंने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी दी साथ ही शिक्षा के प्रति जागरूक किया। कविता, कहानी एवं नृत्य, नाटक, चित्रकला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं मेडल से सम्म्मानित किया।मनोहारी दृश्यों के साथ मुख्य केन्द्र भगवानगंज में समन्वयक प्रभा साहू ने गणतंत्र पर्व पर बालिकाओं ने भारतमाता को प्रतिबिंबित रूप बनाकर प्रस्तुतियां दी। तुलसीनगर समन्वयक ममता अहिरवार, पार्षद कनई पटेल, वीरेंदराजे ने राष्ट्रीय पर्व पर मोहल्ले में सामूहिक रूप से तिरंगा फ़हराकर, बुजुर्गों, वरिष्ठों का फूलमालाओं से सम्मान किया एवं बच्चों को नोट बुक और पैन बांटकर उत्साह के साथ मनाया।समन्वयक हरनाम चढ़ार ने राहतगढ़, सीमा ठाकुर पगारा, मीना पटेल सेमराबाग़, कांति जैन इतवारी वार्ड में झंडावंदन कर राष्ट्रीय पर्व को बड़ी धूम-धाम से मनाया।अन्य सभी स्थानों जिमसे सागर शहर के 48 वार्ड, कैंट बोर्ड के 7 वार्डो एवं मकरोनिया नगर पालिका के 18 वार्डो में झंडा वंदन का कार्यक्रम बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *