समलैंगिकता लागू करना हमारी भारतीय व सनातन संस्कृति के विरूद्ध है : नितिन पटैरिया

समलैंगिकता लागू करना हमारी भारतीय व सनातन संस्कृति के विरूद्ध है : नितिन पटैरिया
समलैंगिकता याचिका पारित न हो इसके विरोध में अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
सागर। समलैंगिकता के लिए प्रस्तुत याचिका पारित न हो इसके विरोध में विचार समिति, नागरिक जागरूकता मंच, इंजीनियर फोरम, भारतीय शैली कुश्ती संघ ने अपने लेटरहेड पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी को सौंपा।
इसका समर्थन शिवराम जनकल्याण सेवा समिति, शिवसेना, स्वावलंबी भारत अभियान, स्वदेशी जागरण मंच, धर्म रक्षा संगठन, किसान संघ, लायंस क्लब सागर, सहकार भारती, विश्व हिंदु परिषद, एकता समिति आदि संगठनों ने भी किया।
इस अवसर पर विचार समिति के मुख्य संगठक नितिन पटैरिया ने कहा कि समलैंगिकता लागू करना हमारी भारतीय व सनातन संस्कृति के विरूद्ध है जिसे हमारा हिंदु समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा। इस तरह के भारत विरोधी कानूनों की देश को आवश्यकता नहीं है इसे तत्काल रोकने की मांग की गई है।
नागरिक जागरूकता मंच के जिला संयोजक एड. महेश नेमा ने बताया कि समलैंगिकता लागू होने से देश में अराजकता, अनैतिकता, धर्म, रीति रिवाज, परंपरा इन सब पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। ऐसा हम सब हिन्दुत्व संगठनों ने निर्णय लिया है कि हम सब मिलकर लगातार ज्ञापन सौंपेंगे। भारत देश की परंपराओं में और पाश्चात्य देशों की सभ्यताओं में बहुत अंतर है। हम पाश्चात्य सभ्यता के कतई समर्थक नहीं हैं।
विचार समिति के मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि पाश्चात्य सभ्यता के प्रादुर्भाव व विदेशी संस्कृति का विरोध कर समलैंगिकता से देश मे व युवा पीढ़ी पर जो दुष्प्रभाव पड़ेगा इससे देश मे अपराध व अराजकता फैलेगी
ज्ञापन सौंपने वालों में राजकुमार नामदेव, कौशल पहलवान, डॉ. वंदना गुप्ता, सुश्री मनोरमा गौर, श्रेयांश जैन, आकाश हार्डवेयर, सूरज सोनी, पप्पू तिवारी, , अंशुल भार्गव, सुनील सागर, विनय पहलवान, लक्ष्मी पटैल, नीलेश जैन, राहुल अहिरवार, पूजा प्रजापति, भाग्यश्री राय, अभिषेक, रविन्द्र ठाकुर, विनय चौरसिया, ज्योति रैकवार, उमा पटैल, ममता अहिरवार, नीमा पंथी, मंजू रैकवार, प्रभा साहू, रूकमणी सैनी, आशा साहू, गोमती यादव, विमला यादव, सरिता गुरू, रचना पटैल, जानकी पटैल आदि विचार समन्वयक उपस्थित थीं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *