विचार समिति ने स्वतंत्रता दिवस पर 115 स्थानों पर एक साथ ध्वजारोहण किया, 21 हजार से अधिक लोग शामिल हुए, 115 स्थानों पर दुर्लभ प्रजाति का कल्पवृक्ष रोपण किया गया
सागर। विचार समिति ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 115 स्थानों पर एक साथ ध्वजारोहण किया। प्रत्येक स्थान पर लगभग 200 व्यक्ति ध्वजारोहण में शामिल होकर आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए देश भावना से जुड़कर हर्षोल्लास के साथ त्योहार की तरह स्वतंत्रता दिवस को मनाया। । इस प्रकार ध्वजारोहण में 21 हजार से अधिक नागरिक प्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान, वन्देमातरम, देश भक्ति गीत एवं आतिशबाजी हुई। इसके पश्चात विचार समिति संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने जूम टेक्नालाजी के माध्यम से सभी 115 स्थानों पर उद्बोधन दिया। सभी 115 स्थानों पर मेधावी छात्र-छात्राओं, वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं, एवं भूतपूर्व सैनिक परिवारों का सम्मान किया गया साथ ही ध्वजारोहण स्थल या समीप के स्थल जैसे मंदिर या बगीचा प्रांगण में कल्पवृक्ष का रोपण भी किया गया।
समिति अध्यक्ष कपिल मलैया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे पास जो कुछ भी है वह हमारी मातृभूमि का दिया हुआ है परंतु हम डिजिटल दुनिया में इतने अधिक असंवेदनशील हो गए है कि एक साथ दुःखद और सु:खद घटनाओं को सुन लेते है और हम पर कोई फर्क नहीं पड़ता है, रोड़ पर कहीं एक्सीडेंट हो जाता है तो हम मदद करने की जग़ह वहां से भागना चाहते है, आज, जब समाज सेवा का नाम आता है तो हमें नाम खोजने से नहीं मिलते, हमने अपने जीवन को इतना मशीनी बना लिया है हम सिर्फ यही देखते है कि हमारा तत्काल फायदा किसमें है। देश हमे देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें। आईये ध्वजारोहण उत्सव के अवसर पर हम अपने मानव कर्तव्यों के प्रति, राष्ट्र के प्रति, सदैव समर्पित रहने का भाव जगायें। हमारे अस्तित्व की सार्थकता एक महान भारत के निर्माण में ही हैं।
21 हजार लोगों ने लिया सामूहिक संकल्प
– कभी भी रास्ते पर एम्बुलेंस को जाता देखकर तुरंत उसके लिए रास्ता देंगे एवं रास्ता बनाने के लिए सक्रिय रूप से आगे आकर सहयोग करेंगे।
– हम अपने घर में अपने आसपास जहाँ तक हो सकेगा स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करेंगे। सागर में खुले कटरा बाजार बताशा वाली गली के सामने स्थित स्वदेशी वस्तु भंडार पर पहली फुर्शत में भ्रमण कर जानकारी लेंगे।
– जब भी रक्तदान करने का मौका मिलेगा रक्तदान जरूर करेंगे। लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करेंगे। उन्हें बतायेंगे की रक्तदान से कोई नुकसान नहीं होता है।
– अपने घर के सामने साफ- सफाई रखेंगे। साथ ही आजू- बाजू के दो- दो घरों के लोगों को भी साफ़- सफ़ाई के लिए प्रेरित करेंगे।
समिति की कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत ने बताया कि हम सभी ने मिलकर वर्ष 2003 में विचार समिति का कार्य शुरू किया था । अत्यंत हर्ष की बात है कि आप सभी ने विचार के साथ राष्ट्र निर्माण के कार्य संपन्न किये है। हमने सागर के अंदर छोटे से छोटे व्यक्ति को जोड़कर पर्यावरण, स्वास्थ्य, सामाजिक परिवर्तन, शिक्षा, स्वरोजगार, संस्कृति संवर्धन के महत्वपूर्ण कार्य किये है।
समिति उपाध्यक्ष सौरभ रांधेलिया ने समिति के कार्यों का वर्णन करते हुए कहा कि विचार समिति ने विश्व की सबसे लम्बी 17 किलोमीटर लंबी तिरंगा मानव श्रृंखला, 1, 11, 111 सीडवाल लगाना, मगलगिरी में 150 किस्म के 11 हजार से ज्यादा पेड़ बड़े कर जंगल बनाना, 50 हजार से ज्यादा लोगों की प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष मदद करना कुछ उदाहरण है। कोरोना काल में विचार वारियर्स ने जान हथेली पर लेकर हजारों लोंगो की मदद की। छह माह तक मेडिकल कॉलेज कोरोना वार्ड के ठीक बाहर विचार कार्यकर्त्ता सहायता केंद्र संचालित किया ।
मुख्य संगठक नितिन पटैरिया ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि हमारे इतिहास के 3000 साल में समस्त विश्व से लोग यहां आए, हमारे ऊपर आक्रमण किया, हम पर अधिपत्य स्थापित किया और हमारे मस्तिष्क को गुलाम बनाया, हमें लूटा। लेकिन हमने किसी अन्य राष्ट्र के साथ ऐसा कभी नहीं किया। हमने किसी को जीतकर गुलाम नहीं बनाया। क्योंकि हम दूसरों की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, हमें हर हाल में इस स्वतंत्रता की रक्षा करनी चाहिए।
आभार व्यक्त मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया ने माना। इस अवसर पर महेश मलैया, शफीक भाईजान, श्रेयांश जैन, महेश बाबा, डॉ. ऋषभ जैन, राजीव कोष्ठी, मोहल्ला विकास के समन्वयक, सहायक उपस्थित थे।
ध्वजारोहण करने वाली कुछ प्रमुख समितियों के नाम –
आदिनाथ परिवार, सी.आर.एस. राइडर्स टीम, अपराजित मददगार योद्धा समिति, लायंस क्लब डायमंड, वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई, दिगंबर जैन मंदिर बालक हिलव्यू, अभिनव वाटिका समिति, छत्रसाल अखाड़ा, भारतीय शैली कुश्ती संघ, भाग्योदय योगा परिवार, एस.आर. हेरिटेज समिति, समस्त जैन मिलन परिवार, समस्त महिला परिषद, शांति रत्नम मकरोनिया, अंकुर कालोनी जैन मंदिर, निताई विचार स्कूल ग्राम मनेसिया, एच,एल.टी. सदर, महिला मंडल तुलसीनगर, पाएगा महिला समिति, मलैया मेरिज गार्डन, चंद्रा पार्क सिविल लाइन, घरोंदा आश्रम, आनंद आश्रम, अरिहंत बिहार कालोनी, बाहुबली कॉलोनी, तपोवन चनाटोरिया, सैनिक ट्रेनिंग स्कूल नरवानी, मातृछाया अनाथालय, गुरु कृपा पात्र संघ, कल्पतरू चिकित्सालय, संस्कार केंद्र मोतीनगर, मधुवन ग्रीन सिटी, धर्म रक्षा संगठन आदि। इसके अलावा ग्राम सानौधा, मोठी, पाटन, डुंगासरा, हाट पथरिया, पटकुई, रहली, देवरी, गढ़ाकोटा, बंडा, शाहगढ़, केसली, जैसीनगर, राहतगढ़, बांदरी, नई गल्ला मंडी, रानीपुरा, सीहोरा आदि गांव में ध्वजारोहण किया गया।